वसुंधरा एन्क्लेव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर - कॉलेज प्रतियोगिता

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 नई दिल्ली - आधार NGO के तत्वावधान में हाल ही में वसुंधरा एन्क्लेव नई दिल्ली स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में एक इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था की छात्र - छात्राएं अपनी तकनिकी कुशलता का प्रदर्शन कर सकें । गौर तलब है की आधार NGO जो की शिक्षा और शिक्षण के उद्देश्य को बढ़ावा देने में कार्यरत्त है , उन्होंने कुछ समय पूर्व दिल्ली के ' नौ ' स्कूलों में नयी तकनीक के " स्टेम टिंकरिंग , कोडिंग एवं रोबोटिक्स प्रशिक्षण लैब " बच्चों की उच्चतम शिक्षा के लिए लगवाए हैं । यहाँ स्कूल में ही बच्चों को कम उम्र से ही आज के ज़माने की तकनीक का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है । उद्देश्य यह है की हमारी आने वाली पीढ़ी आज की डिजिटल दुनिया का एक अंग बन सकें , ख़ास तौर से हमारे पिछड़े वर्ग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जो इस तरह की तकनीक से लाभान्वित नहीं हो पाते हैं । यह एक अनूठी सोच है और एक निडर प्रयास है जिसकी जितनी सराहना की जाये वो कम है । इस प्रतियोगिता में वसुंधरा एन्क्लेव राजकीय सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल के आलावा पूर्वी दिल्ली स्थित त्रिलोकपुरी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और त्रिलोकपुरी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी बढ़ - चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता का केंद्र बच्चों के द्वारा बनाये अनूठे एवं अद्भुत परियोजनाएं थीं जिनमे से प्रमुख थे - 1 ) बैंक / घरेलु सिक्योरिटी सिस्टम । 2 ) सस्ता घरेलु बनाया हुआ प्रोजेक्टर । 3 ) आटोमेटिक बारिश को सेंस करने वाली डिवाइस जो बारिश आने पर आपको कपडे हटाने को सूचित करती है । 4 ) भूकंप सेंस करने वाला यन्त्र जो छोटी से छोटी हलचल महसूस कर हमें बचाव के लिए सतर्क करती है । कक्षा 6 से 9 तक के इन बालक - बालिकाओं के द्वारा बनाये हुए इन परियोजनाओं को खूब सराहा गया । इस प्रतियोगिता का आंकलन करने के लिए आई मुख्य अतिथि श्रीमती उषा राजपूत - प्रिंसिपल , वसुंधरा एन्क्लेव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं समस्त शिक्षकगण ने बड़े उत्साह के साथ किया । कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया गया और उन्हें सहभागिता के लिए सर्टिफिकेट भी आधार संस्था द्वारा दिए गए ।

Post a Comment

0 Comments