गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में एक ज़बरदस्त इंटर स्कूल कंप्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 नोएडा , गौतमबुद्ध नगर आधार NGO के तत्वावधान में 27 सितम्बर 2022 को गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज नॉएडा में एक इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में इस कॉलेज के साथ सावित्री बाई इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने भी भाग लिया । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो की कंप्यूटर से सम्बंधित बेसिक ज्ञान को देखना और उन्हें इस क्षेत्र में उनकी रूचि को बढ़ाना था । गौर तलब है की आधार NGO जो की शिक्षा और शिक्षण के उद्देश्य को बढ़ावा देने में कार्यरत्त है , उन्होंने एक वर्ष पूर्व नॉएडा के ग्यारह स्कूलों में नयी तकनीक के स्टेम टिंकरिंग कोडिंग एवं रोबोटिक्स प्रशिक्षण लैब बच्चों की उच्चतम शिक्षा के लिए लगवाए हैं । यहाँ स्कूल में ही बच्चों को कम उम्र से ही आज के ज़माने की तकनीक का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है । जिससे ये बच्चे मुख्य धारा का हिस्सा बन सके और हमारी आने वाली पीढ़ी आज की डिजिटल दुनिया का एक अंग बने । ख़ास तौर से हमारे पिछड़े वर्ग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जो इस तरह की तकनीक से लाभान्वित नहीं हो पाते हैं । यह एक अनूठी सोच है और एक निडर प्रयास जिसकी जितनी सराहना की जाये वो कम है । इस अवसर पर इन दोनों कॉलेज के कुछ अध्यापक गण व आधार का स्टाफ उपस्थित था । कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक विजेता टीमों को ट्रोफिया व भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट्स दिए गए ।

Post a Comment

0 Comments