शारदा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को चूल्हे वितरित।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।शारदा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बिजली वाले चूल्हे बाटें गए।सामुदायिक चिकित्सा विभाग के शोध अनुसार गाँव मे चूल्हे का उपयोग कर रही लगभग पचास प्रतिशत महिलाओं में स्वाशनली और फेफड़े की बीमारियां निकली जो कि उनके स्वास्थ के लिए हानिकारक है। जानकारी निकालने के लिए सभी महिलाओं के पीएफटी टेस्ट किए गए।
शारदा विवि की सामुदायिक चिकित्सा विभाग की निदेशक डॉ शालिनी श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह के शोध का मुख्य उदेश ग्रामीण लोगो मे स्वास्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ,क्योंकि ग्रामीण इलाको मे लोग आज भी खाना बनाने के लिए चूल्हे का प्रयोग करते है और चूल्हे से निकलने वाला धुआं उनके स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।शोध के बाद शारदा स्कॉल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की डीन डॉ मनीषा जिंदल और गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ सुनील दोहरे ने ग्रामीण महिलाओं को बिना धुआँ निकलने वाला चूल्हे बांटे और इस चूल्हे के उपयोग करने से सभी महिलाएं संतुष्ट नज़र आ रही है तथा यह शोध अगले छह महीने तक जारी रहेगा और इससे यह उम्मीद है कि अगली जांच में उन्हें स्वास्थ लाभ मिलेगा।मौके पर मौजूद डॉ हर्ष महाजन  सामुदायिक विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर और डॉ हिमांशु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments