दनकौर।पंचायत के दौरान दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।पंचायत के दौरान दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पीड़ित पक्ष के राहुल ने शिकायत में कहा है कि पिछले करीब दो साल से डाली नाम की महिला अपने दो बेटे अमन व आकाश के साथ वाल्मीकि मोहल्ले स्थित उनके मकान में किराए पर रहती थी। आरोप है कि महिला ने एक महीने का किराया नहीं दिया था। साथ ही, वह मकान खाली भी नहीं कर रही थी। सी को लेकर मोहल्ले के लोगों की शनिवार की रात रविवार रात को पंचायत हुई थी। पंचों ने महिला डाली के सामने किराया देने या मकान खाली करने की बात रखी। इस बात को लेकर आरोपी महिला आग बबूला हो गई। उसने अपने दो बेटों समेत 10 परिजनों के साथ मिलकर पंचायत में ही लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।इस घटना में घायल अनिल, राजपाल, राजवीर व सुनील को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान घायल अनिल की रविवार रात मौत हो गई। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी नाम महिला डाली को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी महिला के बेटे अमन और आकाश को पुलिस ने रविवार को जेल भेजा था। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments