आठवां विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा में मनाया गया


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर आठवां विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव बिसरख ब्लॉक के राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा में आयोजित किया गया|जो कि अब  15 जून 2022 से लगातार कॉलेज में योग क्रियाएं स्काउट गाइडों द्वारा आयोजित की गई|"योग समत्व योग उच्यते " (समता ही योग है|) योगश्चिन्त वृन्ति निरोध -चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है|पातंजल अष्टांग योग-यम, नियम ,आसन ,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा ,ध्यान व समाधि स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योग- ध्यान, प्राणायाम,आसनपद्मासन, सुखासन, सिद्धासन से योग शुरू सूक्ष्म व्यायाम( ब्रेन मसाज), अनुलोम- विलोम, भस्त्रिका कपालभाति, उज्जायी,  भ्रामरी गीत , ध्यान मुद्रा, तितली आसन, ताड़ासन, हलासन ,चक्रासन व शीर्षासन के करने की विधि उपयोग व हानियां योग शिक्षक राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता ने बताई|स्काउट /गाइडों ने लॉर्ड वेंडेल पावले की कसरतें भी की उनका कसरतों के करने के तरीके लाभ व हानियां जिला स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त श्री राजकुमार शर्मा ने बताएं और व्यायामो का अभ्यास भी कराया गया| इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिसोदिया ने सभी स्काउट गाइडों को समय पर आने व प्रातः 6:30 से 9:00 बजे तक लगातार योग के लिए स्काउट व  योग प्रशिक्षक  राजकुमार शर्मा जी को आशीर्वाद दिया और लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढने को प्रेरित किया इस अवसर पर आकाश सिंह सेंगर ,उप प्रधानाचार्य श्री चंद्र प्रकाश शर्मा, आशाराम व प्रशांत राजौरा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई यह कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला मुख्यायुक्त डॉ राकेश कुमार राठी,  जिला कमिश्नर श्री विजेंद्र सिंह , मिथिलेश गौतम गाइड कमिश्नर ,धर्मेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव डॉ शिवकुमार शर्मा, डी ओ सी स्काउट शिवकुमार ,शैफाली( गाइड) गौतम व जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री राजकुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में पूर्ण हुआ |

Post a Comment

0 Comments