श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना में युवाओ के मार्गदर्शन के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। दुजाना श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना में युवाओ के मार्गदर्शन के ऊ कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पुस्तकालय दुजाना के सहयोग से किया गया। "रोजगार विद अंकित " शीर्षक से कार्यक्रम हुआ । अंकित भाटी यूटयूब के माध्यम से प्रतियोगी युवाओ को पढाने का कार्य करते है। अंकित भाटी ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने मन को एकाग्र कर पुस्तकालय या अपने घर पर समर्पण की भावना से पढाई करें। सफलता प्राप्त करने हेतु आपको कठिन परिश्रम करना होगा।उन्होने कहा कि यदि किसी को भी अपने अध्ययन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप मुझे सूचित करें आपकी प्रत्येक प्रकार से मदद की जाएगी। इस अवसर पर मा.प्रवीण नागर ने युवाओ का आहवान करते हुए कहा कि सर्वप्रथम आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें । जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो आपका एक कार्य रहता है मेहनत करना। फिर आप संपूर्ण लगन व  समर्पण की भावना से लक्ष्य प्राप्ति मे जुट जाएं। "कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती " आप निश्चित रूप से एक दिन सफल होंगे लेकिन उसके लिए आप निरंतर प्रयासरत रहिए व धैर्य भी धारण करें।इस अवसर पर अनेक शिक्षकों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन मास्टर प्रवीण नागर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्मवीर आर्य ने शिक्षकों द्बारा बताएं मार्ग पर चलने तथा उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर मा. प्रवीण नागर,कर्मवीर आर्य, मा प्रवीण बैसला, मा.भुपेन्द्र नागर, नवीन शर्मा ,नरेंद्र नागर, राहुल ,बिट्टू ,सचिन, आकाश युवा उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments