औषधि निरीक्षक बागपत द्वारा आज रोटरी ब्लड बैंक, सेक्टर 30 का किया गया निरीक्षण।




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में औषधि निरीक्षक बागपत द्वारा आज रोटरी ब्लड बैंक, सेक्टर 30 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड स्टोरेज संबंधित सभी उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की गई।*
 *औषधि निरीक्षक द्वारा निरीक्षण में 2 ब्लड बैग में ब्लड का कुल वजन, हीमोग्लोबिन की जांच मौके पर ही करवाई गई जोकि सही पाई गई। मौके पर 6 ब्लड अनटेस्टेड पाए गए जिन्हें आज ही टेस्ट करने के लिए निर्देश दिए गए। ब्लड बैंक को आत्यनुधिक उपकरणों द्वारा संचालित किया जा रहा है। डॉक्टर अमित गुप्ता द्वारा भी बताया गया कि apr 2021 से अब तक ब्लड बैंक को कुल 7432 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ है। ब्लड डोनेशन पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष बढ़ा है।
 औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया है की ब्लड बैंक को leucodepleated कंपोनेंट अनुमति दिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके लिए ब्लड बैंक को तकनीकी इक्विएंट व प्रोसीजर को भारत सरकार की संस्था सीडीएससीओ को प्रस्तुत करने पर भारत सरकार व राज्य सरकार के ड्रग ऑथोरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद ब्लड बैंक को leucodepleated पीआरबीसी कंपोनेंट की अनुमति मिल जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments