विद्यालय प्रबंध समिति तथा ग्राम प्रधानों की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का किया गया भव्य आयोजन


  
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर।ब्लॉक संसाधन केंद्र दनकौर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दनकौर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार उपाध्याय डाइट प्राचार्य/ उप शिक्षा  निदेशक गौतम बुध नगर, विशिष्ट अतिथि, चेयरमैन अध्यक्ष नगर पंचायत दनकौर, मास्टर अजय कुमार भाटी रहे कार्यक्रम की शुरुआत प्रवीण उपाध्याय, डाइट प्राचार्य, अजय भाटी, चेयरमैन दनकौर, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधाननों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया वही ग्राम प्रधानों एवं डाइट प्रवक्ताओं का का एआरपी, एसआरजी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। डाएट प्रवक्ता सुश्री रीना  भारतीय द्वारा बेसिक शिक्षा में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं एवं संगोष्ठी के उद्देश्य एवम कार्यक्रम की रूपरेखा को स्पष्ट कियाl सरकार द्वारा डीबीटी, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर एवम शारदा कार्यक्रम  के बारे में ए आर पी रितु रतन ने विस्तार से बतायाl  समर्थ कार्यक्रम के बारे में ए आर पी अशोक कुमार भाटी ने दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाओं एवं समर्थ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा कीl  प्रसाद  SRG  गौतम बुध नगर, अशोक कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, कार्य दायित्व एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां और सहयोग के बारे मे और आंगनबाड़ी द्वारा विद्यालयों में किए जा रही गतिविधियां व बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में  विस्तार से चर्चा की वही ए आर पी प्रमोद कुमार ने निपुण भारत, मिशन प्रेरणा के बारे में विस्तार से चर्चा की डायट प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से बताया अजय भाटी चेयरमैन ने शिक्षा के प्रति सभी को जागरूक करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय दनकौर के प्रांगण को उद्धार के बारे में आश्वासन दियाl ग्राम प्रधानों ने अपने अपने विचार रखे हैं एवं  विद्यालय कार्य योजना को अपनी जीडीपी  प्राथमिकता से शामिल करने का आश्वासन दियाl  पूर्व प्रधान सुनील नागर ने अध्यापकों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना कीl
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने सेवित विद्यालय में कार्यों के बारे में बताया  इसके बाद खुले सत्र में सभी के प्रश्नोत्तर पर चर्चा की गईl डाइट प्राचार्य ने समस्त  समस्त ग्राम प्रधानों से कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराने के बारे में अपील की एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विद्यालय विकास योजना बनाने एवं बच्चों के विद्यालय में उपस्थिति ठहराव के बारे में अभिभावकों को जागृत करने के बारे में बताएं अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त  किया इस मौके पर  डायट प्रवक्ता नीरज राणा रेनू राइटिस , निरजंन नागर,ए आर पी मनीष तिवारी कमलेश यादव, संतोष नगर  कृष्ण कुमार शर्मा, राम कुमार शर्मा, आरती कुलश्रेष्ठ ,भारती श्रीवास्तव शालिनी शर्मा ,पायल भारती, अनीता वार्ष्णेय, ज्योतिर्मयी पांडे दिशा चौधरी सुदर्शन शर्मा सतीश नागर सत्यवीर नागर दिशा चौधरी , रजनेश रानी,ज्ञान चन्द,नेहा गर्ग, नीतू पाठक  आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments