नमित आरोपितों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, दादरी



फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
  गौतम बुद्ध नगर नगला नैनसुख गांव के ग्रामीणों ने नामित आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन मिलने पर आक्रोशित लोग शांत हुये। 13 दिन पहले खेत में काम कर रहे किसान की हमलावरों ने गोली मार की हत्या कर दी थी। आरोप में पुलिस ने 4 को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। वह पीडित के परिजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है दो बार सनियर अधिकारियों से मिल चुके है व तीन बार प्रदर्शन कर चुके है।पुलिस के मुताबिक, नंगला नैनसुख गांव निवासी नन्हे 65 14 दिसंबर को खेत में काम कर रहे थे हमलावारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी पीडित की तरहरी पर पुलिस ने गंाव प्रधान समंेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट कर ली थी। वही पुलिस ने नाबालिग समेत 4 को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। रविवार को आक्रोश में आये ग्रामीणो ने जीटी रोड मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के सामने से कोतवाली तक नारे बाजी करते हुये आये और उसके बाद गेट पर जमकर हंगामा किया। परिजनों की मांग है नामित आरोपितों को अरेस्ट किया जाये। वही पुलिस के अधिकारियों का दावा है घटना में शामिल आरोपितों को अरेस्ट किया जा रहा है। आशवासन मिलने पर शांत होकर वापस लौटे।

Post a Comment

0 Comments