"जेवर में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देगा कई लाख नौजवानों को रोजगार


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर

*"25 नवंबर 2021 को जेवर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में होगा दर्ज"*
*"जेवर के किसानों ने अपनी जमीनों की सहमति देकर खोला उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता"*
 गौतम बुद्धनगर।जैसा की विदित है कि 25 नवंबर 2021 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भूमि पूजन के कार्यक्रम में जेवर की सरजमी पर पधार रहे हैं, उसी को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह रोजाना दर्जनों ग्रामों में लगातार लोगों से संपर्क कर, दोनों ही महापुरुषों की सभा को सफल बनाने व इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। आज दिनांक 14 नवंबर 2021 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इशेपुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, खेरली भाव, म्याना, आकलपुर, भीकनपुर, भोयरा व जहांगीरपुर में लोगों से जन संवाद कर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में पहुंचने का आह्वान किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "जेवर एयरपोर्ट के बनने से उत्तर भारत के लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा यह एयरपोर्ट आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगा। जेवर एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई राज्य को लाभ होगा। जेवर के किसानों ने अपनी जमीनों की सहमति देकर प्रदेश के विकास में जो सहयोग किया है, वह अभिनंदनीय है।"



Post a Comment

0 Comments