बाल दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा मे कुमारी चांदनी बनी प्रधानाध्यापिका


 फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्धनगर।उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा ,ब्लॉक दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर मे बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधालय के समस्त छात्रों ने प्रतिभाग किया.विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा सकुंल शिक्षक/ब्लॉक स्काउट मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल दिवस कार्य क्रम मे छात्राओं को विशेष रुप से सम्मानित करने के लिए एक मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया , जिसमे कक्षा 3 से 8 की 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे कुमारी चादनी प्रथम स्थान ,दि्तीय स्थान पर रही,  चांदनी को विधालय की प्रधानाध्यापिका बना गया वही उप प्रधानाध्यापिका दीपिका को बना गया ,विधालय मे स्काउट गाइड के सभी छात्रो ने पं.जवाहर लाल  नहेरू के जीवन से सम्बंधित अपने अपने विचार रखे.छात्राओं को उनके आत्म विश्वास मे जागरूता बढाना साथ ही विधालय के सभी  छात्रो मे आगे बढने व प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करना ,विधालय  मे नियमित उपस्थिति, नियमित पढाई, खेलकूद व पुस्तकालय का नियमित उपयोग मे वृद्धि करने हेतु प्रेरित,छात्राओं ने लघु नाटक के माध्यम से वकील, छात्र, ड्राकटर,पुलीस,अध्यापक,आदि का अभिनव किया, इस अवसर पर छात्र चांदनी, दीपिका, अशिका,प्राचि,लक्ष्मी,शाहीन,चादतारा, ललिता, सोनी, पायल ,विधालय स्टाफ विनीत रावत,सारिका,अशोक,पू्र्व छात्र राजेश उपस्थिति रहे.।

Post a Comment

0 Comments