दादरी के मुख्य चौराहे से तहसील गेट तक जाम के बीच में एक एंबुलेंस सायरन बजाती रही ।मगर पुलिस का कोई भी कर्मचारी चौराहे पर मौजूद नहीं रहा ।




फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगर। दादरी की मुख्य चौराहे से लेकर तहसील गेट तक जाम लगने से लोगों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है इस जाम के बीच में एक एंबुलेंस  सायरन बजाती रही मगर पुलिस का कोई भी कर्मचारी चौराहे पर मौजूद नहीं रहा जिस कारण जाम काफी देर तक लगा रहा इसका मुख्य कारण रोड पर व्यापार कर रहे व्यापारी भी हैं व्यापारियों को अनेक बार चेतावनी भी पुलिस द्वारा दी गई है मगर व्यापारियों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा इस मामले में पुलिस को भी और व्यापारियों को भी खुले दिल से मिलकर कार्य करना होगा आज ऐसा दौर है कि लंबे रूट की गाड़ियां दादरी में प्रवेश नहीं करती हैं और रेलवे रोड से भी एक बाईपास बनाया हुआ है इसके अतिरिक्त कंटेनर डिपो के पास से भी एक बाईपास चल रहा है इतने बहन कम होने पर भी दादरी को निजात नहीं मिल रही आखिर कब मिलेगा दादरी को जाम से छुटकारा।

Post a Comment

0 Comments