25 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा जेवर उत्सव, जैसे अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था" उसी तरीके से जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को जेवर के लोग जेवर उत्सव के रूप में मनाएंगे।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर।जावली ऋषि की तपोभूमि जेवर से 20 हजार लोग देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की अगवानी करने पहुंचेंगे। आज दिनांक 21 नवंबर 2021 को जेवर स्थित परशुराम धर्मशाला में जेवर नगर के सैकड़ों लोग जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की अपील सुनने आए और उन्होंने वायदा किया कि *"हजारों की तादात में देश के प्रधानमंत्री का स्वागत जेवर के लोग करेंगे। जेवर के लोगों ने बताया कि *"कितनी बड़ी सौगात लेकर दो महान हस्तियां हमारे जेवर की सरजमी पर आ रहे हैं तो हम सभी लोग एक त्योहार की तरह इस पर्व को मनाएंगे और अपने नेताओं की अगवानी करेंगे।"आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के महामंत्री योगेश चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष और महामंत्री सुशील शर्मा, नीरज गोयल, मोनू गर्ग व नगर के अन्य कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments