प्राधिकरण के पंजे से थर थर कांपते भूमाफिया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, हरिओम मीणा संवाददाता बुलंदशहर।
बुलंदशहर।  बीडीए की उपाध्यक्ष आईएएस हर्षिता माथुर ने बरती सख्ती। यूपी के बुलंदशहर में इन दिनों विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस हर्षिता माथुर चर्चाओं में हैं क्योंकि वो लगातार अवैध कालोनियों के काले कारोबार को ध्वस्त करने में जुटी हैं बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा कहीं एफआईआर तो कहीं अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जा रहा है जिसकी सियासतदानों से लेकर आमजन तक चर्चा है दर्शल जबसे आईएएस हर्षिता माथुर ने बीडीए के उपाधयक्ष का चार्ज संभाला है तभी से अवैध कालोनियों के खिलाफ जंग जारी है जिससे भूमाफिया और अवैध कॉलोनाइजर थर थर कांप रहे हैं।

वी ओ: तस्वीरों में जिस पीले पंजे को आप देख रहे हैं वो बुलंदशहर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष की सख्ती से लगातार भूमाफियाओं की अवैध कालोनियों पर चल रहा है पिछले कुछ दिनों में कई दर्जन अवैध कालोनियों को ध्वस्तीकरण एवं जमीदोंज किया जा चुका है    जिसमें किसी भी अवैध कालोनी को बख्शा नहीं जा रहा जिससे अवैध कोलोनाजर और भूमाफियाओं में हड़कंप मचा है। जिससे लोगों प्राधिकरण के कार्य की प्रशंसा भी कर रहे हैं प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस हर्षिता माथुर इस कारवाई के पीछे आमजन की गाढ़ी कमाई के पैसे को भूमाफियाओं के चुंगल से बचाने के साथ साथ शासन कि मंशा के अनुसार कार्य बताती हैं जिससे बाद में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े तो वहीं आमजन से बिना मानचित्र स्वीकृत कालोनियों में प्लॉट न खरीदने की अपील भी कर रहीं हैं  आईएएस हर्षिता माथुर बताती हैं कि भूमाफियाओं के डीमोलेशन के साथ साथ एक्ट के अनुसार कड़ी कारवाई भी की जा रही है जो आगे भी अनवरत जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments