ट्रैफिक पुलिस की तानाशाही बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ करते हैं बदतमीजी!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो छीफ की खास रिपोर्ट। 
गाजियाबाद: भोपुरा ग्राम वासियों ने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा लाल गेट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का मनोबल इतना बढा हुआ है की यह लोग बड़े बुजुर्गों के साथ भी बदतमीजी करने से जरा से भी नहीं कतराते हैं और मारपीट करने तक पर उतारू हो जाते हैं या फिर गाड़ियों को जबरन सीज कर देते और खड़ी गाड़ियों का चालान तक कर देते हैं!
आज ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर भोपुरा लाल गेट के पास ट्रैफिक पुलिस मे तैनात सब इंस्पेक्टर ,कांस्टेबल पुलिसकर्मी तैनात हैं वह लोग या तो अपनी गाड़ियों में आराम फरमाते मिलते हैं या फिर यह लोग ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा कर उगाई करते मिलते हैं ऐसा आरोप श्री श्याम सिंह जी ने लगाया है जिनकी उम्र लगभग 97 वर्ष है उनका कहना है कि मे अपने घर भोपुरा से दवाई लेने हॉस्पिटल जा रहा था इसी दौरान भोपुरा लाल गेट यूटर्न के सामने खड़े सब इंस्पेक्टर के साथ दो पुलिसकर्मियों ने मेरी गाड़ी को रोक लिया जिसको मेरा बेटा पप्पू कसाना चला रहा था और पीछे आकाश कसाना नामक लड़का अपनी बाइक से जा रहा था जब मैंने उनसे गाड़ी रोकने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आपकी गाड़ी के पिछले शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई है इस एवज में  एक हजार रुपए की मांग करने लगे हमारे द्वारा पैसे ना देने पर हमारी गाड़ी का चालान कर दिया उसके बाद हम अपने घर वापस आ गए फिर हम अपनी दूसरी गाड़ी लेकर दोबारा दवाई लेने के लिए गए तो इन्होंने तत्काल हमारी गाड़ी को दोबारा रोक लिया वही आकाश कसाना ने बताया कि हमारी गाड़ी के सारे डाक्यूमेंट्स पूरे थे हमने दरोगा सचिन कुमार को दिखाइए तो उन्होंने हमारे कागज जमीन पर फेंक के मारे और कहने लगे कि तुम्हारा यहां से आना जाना बंद कर दूंगा तुम लोगों का ज्यादा दिमाग खराब है यहां पर रहोगे तो हम लोगों के साथ मिलकर चलना होगा अब सोचने वाली बात यह है कि इन लोगों का कितना मनोबल बढ़ा हुआ है जहां एक तरफ जिले के कप्तान पवन कुमार लोगों के अंदर जागरूकता उत्पन्न करने का फर्ज निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ना जाने ऐसे कितने भ्रष्ट ट्रैफिक पुलिस कर्मी कप्तान के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं अब सोचने वाली बात यह है कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी पवन कुमार क्या सख्त कार्यवाही करते हैं क्योंकि लगातार कप्तान साहब का फोकस भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मियों के ऊपर है और आए दिन ऐसे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर वह निलंबित किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments