सिग्निफाई खेल ज्योति प्रोग्राम के तहत रात्रि में भी स्कूल के बच्चों को कराया जा रहा है बैडमिंटन का अभ्यास


 फ्यूचर लाईन टाईम्स संवाददाता सुनील शर्मा जारचा
दादरी, ग्रेटर नोएडा,एस.आर.एफ़ फाउंडेशन एवं सनराइज़ स्पोर्ट्स फ़ॉर डेवलोपमेन्ट पोग्राम-बैडमिंटन के सहयोग से ज़िला गौतम बुद्ध नगर के 13 स्कूलों में चल रहे स्पोर्टस डेवलपमेंट प्रोग्राम को सहयोग देते हुए *सिग्निफाई कंपनी* द्वारा *खेल ज्योति मैदान रौशन प्रोग्राम* के तहत नूरपुर स्कूल के बच्चों को सोलर लाईट की मदद से रात्रि में भी कोच बैडमिंटन की ट्रेनिंग दे रहे है। ताकि स्कूल के बच्चे इस सुविधा का उपयोग कर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को और निखार सकें। स्कूल के अध्यापक एवं *स्पोर्ट्स लीड-टीचर दोरेन्दर राणा* का कहना है कि सिग्निफाई द्वारा दी गयी यह सुविधा सरकारी स्कूलों के लिए एक बहुत बड़ा कदम है। स्कूल के बच्चे पूरी रूचि के साथ खेल में अपना समय दे रहे है। सिग्निफाई कंपनी द्वारा यह खेल ज्योति मैदान रौशन प्रोग्राम गोद लिए गए 13 स्कूलों में से अभी केवल 5 स्कूलों में ही चलाया जा रहा है जहां पर 3 किलो-वॉट सोलर सेटअप के साथ खेल मैदान में चार लाईट पोल भी लगाए गए हैं। जिसके चलते रात्रि में भी बच्चो को बैडमिंटन प्रेक्टिस की सुविधा दी जा रही है।एस.आर.एफ़. फाउंडेशन के स्पोर्ट्स डवलपमेंट ऑफिसर मो.उसामा कहना है कि हमारा उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर ज़िले में खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि ज़िले के युवा बैडमिंटन स्पोर्ट्स में अपना और अपने ज़िले का नाम रौशन कर सकें।

Post a Comment

0 Comments