आरडब्लूए डेल्टा टू का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से सैक्टर की समस्याओं के संबंध में मिला।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
ग्रेटर नोएडा। दिनांक अगस्त 27/2021 को आरडब्लूए डेल्टा टू का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से सैक्टर की समस्याओं के संबंध में मिला एसीओ को। अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने बिंदुवार बताया कि शमशान और सेक्टर के बीच की दीवार ना होने के कारण आवारा पशु सेक्टर कें अंदर घूमते रहते हैं। तत्काल दीवार को कराया जाए। सेक्टर के अंदर 18 मीटर रोड पर  पेड़ों की डालियां लटकी हुई है जिसके कारण रोड पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी नहीं आ रही है। कैमरे भी पेड़ों के अंदर छुप गए उनकी कटाई छटाई का कार्य कराई जाए। एल ब्लॉक के पार्क में लाइट नहीं है जिसके कारण पूरे पार्क में अंधेरा रहता है और एल ब्लॉक की नालियां पूर्ण तरीके से डैमेज हो चुकी हैं नालियों को बहुत जल्द से जल्द बनवाई जाए ताकि ब्लॉक का पानी गली के बाहर निकल सके। मनीष भाटी बी.डी.सी उपाध्यक्ष ने बताया की आई ब्लॉक का पार्क बहुत नीचा है थोड़ी सी बारिश होने पर पार्क में पानी भर जाता है और प्राधिकरण के द्वारा जो जिम लगाई गई है वह भी पानी में डूब जाती है इसलिए इस पार्क को मिट्टी भराव करते हुए ऊंचा किया जाए जिससे कि यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी सभी समस्याओं के संबंध में महाप्रबंधक एके अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया एसीओ ने सभी समस्याओं का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया इस मौके अजब सिंह प्रधान अध्यक्ष, मनीष भाटी बी.डी.सी उपाध्यक्ष, प्रमोद मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,नीरा डागुर कोषाध्यक्ष उपस्थित रहै।

Post a Comment

0 Comments