सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर कोविड़ की तीसरी लहर को ध्यान रखते हुये किया गया मॉकड्रिल का रिहर्सल।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। 
दादरी।  दिनांक अगस्त 27, 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर कोविड़ की तीसरी लहर को ध्यान रखते हुये मॉकड्रिल का रिहर्सल किया गया।
कोविड़ की तीसरी लहर से बच्चो को सुरक्षित रखने के लिए दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चो के लिए 10 बेड का कोविड़ वार्ड का निर्माण किया गया। साथ ही कोविड़ आई सी यू का भी निर्माण किया गया।जिसमें कोविड़ से संबंधित मेडिसिन उपलब्ध रहेगी।उक्त वार्ड ओर आई सी यू में 24 घंटे प्रशिक्षित स्टाफ कार्यरत रहेगा।
आज केंद्र पर मॉकड्रिल का आयोजन हुआ । जिसमे एम्बुलेंस के द्वारा बच्चे को लाया गया तत्काल कोविड़ स्टाफ ने उक्त बच्चे एडमिट करते हुये उसके बारे जानकारी दर्ज करते हुये उसे कोविड़ आई सी यू में एडमिट करते हुये डेमो किया गया जिसमें उसे ऑक्सीजन आदि लगाते हुये डेमो किया गया। उक्त डेमो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिरीष जैन ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मौके पर कपिल चौधरी, नेहा शर्मा, शर्मिला, निर्दोष, सावन, रिंशु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments