सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर मिलने पहुंचे मेयर हाउस तिमारपुर सिविल लाइन जोन मीटिंग में की गई चर्चा ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। 
गाजियाबाद/दिल्ली।  दिनांक 25 जून को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस 7262 राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री सोहन सिंह मेहरोलिया के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश की टीम सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर मिलने पहुंचे मेयर हाउस तिमारपुर सिविल लाइन जोन मीटिंग में चर्चा की गई की सफाई कर्मचारियों को यूनियन के नेताओं को 4 माह का समय दिया गया था एक ऑफिस ऑर्डर कॉपी निकाल कर दी गई थी पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी जी ने कहा था 4 माह के अंदर तीनों निगमों में सभी सफाई कर्मचारी पक्के हो जाएंगे यह कार्य चार महा बीतने के बाद भी नहीं किया गया वर्तमान समय में मेयर सीट पर विराजमान नए मेंयर राजा इकबाल सिंह जी मेयर है अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस 7262 संगठन एक जत्थे के रूप में एक डेलिगेशन के रूप में अपने सभी साथियों सहित मिलने पहुंचे और मिलकर उन्हें यह ज्ञापन भी सौंपा गया की 1 सप्ताह के अंदर अगर इस पर इंप्लीमेंट नहीं हुआ तो संगठन निगम प्रशासन व मेयर स्टैंडिंग कमेटी पूरी लॉबी के झूठ बोलने के आरोप में खिलाफ प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएगा मेयर राजा इकबाल सिंह जी ने अस्वस्थ करते हुए कहा कि जिन लोगों को ऑफर लेटर बट चुके हैं उन्हें मेडिकल लेटर जल्द दिए जाएंगे अगले सप्ताह में ऐसा उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है मौजूद रहे लोग राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री भाई सोहन सिंह मेहरोलिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री चरण सिंह टांक साहब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश कंडेरा जी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नंदकिशोर ढिलोर कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश बागड़ी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतवीर बागड़ी उपाध्यक्ष अनूप बहोत उपाध्यक्ष रोहतास टाक प्रदेश महामंत्री अनिल बहोत प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय चौटाला प्रदेश संगठन मंत्री संतोष कुमार गोडियाल दिल्ली प्रदेश महामंत्री मुकेश चावरिया मीडिया प्रभारी प्रदेश मुकेश ढैडंवाल। दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी विजयपाल बिड़लान दिल्ली प्रदेश कानूनी सलाहकार एडवोकेट बृजेश कुमार मुंबई नासिक से आए हुए मेहमान प्रतिनिधिमंडल के साथ बड़े भाई संजय कल्याण जी भी मौजूद रहे व जॉन अध्यक्ष नवीन झंझोट दीपक सूट अनिल चंडालिया सुखबीर सारसर वीरू चंडालिया विनोद गहलोत रविंदर सिलेलान कर्मवीर टॉक निवेदक दिल्ली प्रदेश महामंत्री मुकेश चावरिया।

Post a Comment

0 Comments