इस्लामाबाद भूड पर बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिडे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर, खतौली। गुरूवार को इस्लामाबाद भूड पर बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड गएं। दोनों में जमकर मारपीट हो गई। एक गुट ने दूसरे पर इलाके में घुसकर बधाई मांगने का आरोप लगाया। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे दोनों गुटों में पुलिस के सामने ही गाली-गलौच हुई। एक गुट ने दूसरे पर हजारों की नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
ढाकन चौक निवासी रेखा किन्नर अपने गुट के सात आठ किन्नरों के साथ इस्लामाबाद भूड ग्राम से गुरूवार को बधाई मांग रही थी। आरोप है कि इसी दौरान इस्लामाबाद भूड पर रहने वाले किन्नरों के दूसरे गुट अबरार ने विरोध किया, रेखा ,गुड्डू,गीता ने कहासुनी के बीच गाली गलौच करने लगी। कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। रेखा ग्रुप ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। हिना उर्फ अबरार गुट का आरोप है कि मारपीट के दौरान दूसरे गुट के किन्नरों ने हजारों की नगदी भी छीन ली। ओर अबरार गुट के किन्नरों का यह भी आरोप है कि जहां पर रेखा गुट के किन्नर बधाई मांग रही थे वो हमारा इलाका है। किन्नरों का इलाका बटा होता है जो एक दूसरे के इलाके में बधाई नहीं मांग सकते है। कुछ दिन पूर्व भी ये किन्नर बधाई मांगने आएं थे उस दौरान तो वापस चले गए थे। घटना के बाद किन्नरों के दोनों गुट भूड चौकी पर पहुंच गएं। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिएं। इस दौरान चौकी पर लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस ने दोनों गुटों को कोतवाली में भेज दिया। कोतवाली पहुंचने के बाद भी दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पुलिस वालों के सामने ही दोनों गुट भिड गएं। पुलिस वालों ने दोनों को समझा-बुझा कर हंगामा शांत कराया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

Post a Comment

0 Comments