अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : डीएम के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाया गया छापामारी अभियान, अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज। उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम  1910 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। अवैध शराब की बिक्री पर  अंकुश लगाने के उद्देश्य  से आबकारी विभाग एवं  पुलिस विभाग  द्वारा  की गई संयुक्त कार्रवाई की गयी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन में  संदिग्ध /स्थलों /ग्रामों क्षेत्रों मे की गई  कार्रवाई छापेमारी की  । छापेमारी के क्रम में  रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मोदीनगर गाजियाबाद मय आबकारी स्टाफ  व स्थानीय पुलिस बल थाना मोदीनगर की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बेगमाबाद बुढ़ाना से गजराज पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना के कब्जे से 45 पव्वा दिलदार देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश कुल मात्रा 9.00 बल्क लीटर बरामद किए गए । मौके से गजराज पुत्र प्रेम दास निवासी- बेगमाबाद बुढ़ाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद को मय अवैघ शराब गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त  के विरुद्ध  थाना मोदीनगर में  उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम  1910 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने दी है उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी  जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments