प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई।   सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभाष पार्टी ने आज किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह जी की 119 वीं जयंती पार्टी कार्यालय पटेल नगर, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर धूम-धाम से मनाई इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह सादगी एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने भारतीय त्याग को अपने जीवन में उतार रखा था उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है किस प्रकार सादगी और कर्तव्य निष्ठा का पालन कर हम अपने राष्ट्र की देश की सेवा कर सकते हैं आज उन जैसे नेतृत्व कि भारत को जरूरत है इस अवसर पर संबोधन करते हुए पार्टी संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा आज किसान सड़कों पर है और देश के उत्थान के लिए कुछ काले कानून बदलना चाह रहा है यही स्पष्ट होता है आज का दिन किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस ज्ञात रहे 23 दिसंबर1902 हापुड़ के पास बाबूगढ़ छावनी के पास नूरपुर गांव में चैधरी साहब का जन्म हुआ। इस अवसर पर हमें चैधरी साहब से प्रेरणा लेकर भारत की आत्मा इन किसानों के उद्धार के लिए सच्चे दिल से सोचना चाहिए उन्होंने बताया कि इस प्रकार एक किसान परिवार से व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हुए भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे चैधरी साहब आजादी के आंदोलन में भी महात्मा गांधी जी के साथ शामिल रहे दांडी मार्च के समय हिंडन किनारे नमक बनाने के प्रयास में उन्हें 6 माह का कारवास भी झेलना पड़ा चैधरी साहब के रक्त के कण-कण में भारत की आत्मा बसती थी और वह एकदम देशी किसान थे इस अवसर पर चैधरी साहब को याद करते हुए मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’ ने कहा चैधरी साहब हमारे हापुड़ के नूरपुर गांव में पैदा हुए और यही गाजियाबाद में उन्होंने अपनी वकालत करी हमारा सौभाग्य है कि आज हम उनकी कर्मभूमि पर अपने वकालत का कार्य कर रहे हैं हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश के आधारभूत स्तम्भ किसानों के लिए कार्य करना चाहिए हमारा किसान सुखी खुशहाल होगा तो हमारा देश भी खुशहाल होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीरसिंह त्यागी ने कहा चैधरी साहब हम किसानों के देवता के रुप में भारत में कार्य करते रहे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनके अन्दर खेती-किसानी जीवित रही जो वर्तमान प्रधानमंत्री में कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं देती। चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह में मुख्य रूप से दीपक चित्तोड़िया, एडवोकेट बागीश शर्मा, दीपक शर्मा, गणेश दीक्षित, अनिल सिन्हा (प्रभारी बिहार प्रदेश), दुर्गा श्रीवास्तव, राजेश दुबे, आर0पी0 शुक्ला, अधिवक्ता अरुण कुमार, पन्नालाल प्रसाद, श्रृेयांश श्रीवास्तव, रिषेक कुमार, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, आन्नद बेदांत, विनोद अकेला, संजय पासवान, कमल यादव, राहुल चैधरी, रामगणेश सिंह, साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजित तिवारी, सन्दीप कुमार,    सुनील यादव, लखमी चन्द, रामगोपाल, रिंकू, जगदीश राय गोयल, नसरुदद्ीन मलिक, रोहित, विवेक राणा, विकास कुमार, सन्नी, अक्षय, दीपक पाल आदि सैंकड़ों मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments