नोएडा में ऑपरेशन क्लीन 4, अभी तक 60 से ज्यादा बसों को किया गया सीज

नोएडा में एक के बाद एक चलाये जा रहे क्लीन ऑपरेशन से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने अपने ऑपरेशन 3 और 4 में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बड़ी करवाई की गयी हैं । फ्यूचर लाइन टाईम्स : करवाई से जनता की थोड़ी तकलीफ तो  बढ़ गयी है, लेकिन पुलिस के मुताबिक सुधार के लिए पुलिश को ये कदम उठाना जरूरी था . पुलिस ने ट्रैफिक जाम  को भी ध्यान में रखते हुए ये करवाई की है. पुलिस की इस आज की करवाई में उन 72 बसों को सीज किया गया है जिनके कागजो में कमी पाई गई है और ये बसे अवैध तरीके से कई जिलों में बिना रजिस्ट्रेशन करवाये हाईवे और एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई जा रही थी तीन घंटे चलाये गए ऑपरेशन में अलग अलग चेक पॉइंट पर प्रवर्तन विभाग, यातयात विभाग, पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी शामिल थे.नोएडा जैसे हाईटेक सिटी  में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक और  जंहा कल ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया था वंही आज ये अभियान अवैध रूप से चल रही बसों के खिलाफ शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन क्लीन 4 नाम दिया गया है. और आज सुबह 5 बजे शुरू हुए और 3 घंटे चला. इस अभियान में अभी तक 72 बसों को सीज किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक अभी ये करवाई काफी दिनों तक चलती रहेगी. जिले के  एसएसपी वैभव कृष्ण  के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को ऑपरेशन क्लीन 4 नाम दिया गया. इस अभियान को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है. 


 दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, बनारस, पटना बिहार फ़ैज़दबाद सहित कई अन्य शहरों को जाने व वहाँ से आने वाली एसी स्लीपर डग्गामार बसों को सीज किया गया है. पुलिस के मुताबिक ये बसे बिना परमिट के इस रूट पर दौड़ रही थी. अभियान में 5 क्षेत्राधिकारी,लगभग 5 थाना प्रभारी, 15 उपनिरीक्षक 70 कांस्टेबल शामिल थे. चिल्ला बॉर्डर , परी चौक तथा यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे नोएडा की तरफ उतरने वाले स्थान पर बसों पर कार्यवाई की गयी ये कार्यवाई अभी कई दिनों तक चलने की संभावना है।


Post a Comment

0 Comments