-->

राज्य स्तर पर चमकी वंशिका नागर—68 किलो भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दुजाना : दुजाना निवासी निर्देश पहलवान की पुत्री वंशिका नागर ने अपना परचम लहराते हुए पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा मथुरा जनपद में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में वंशिका नागर ने (68 किलोग्राम भार वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मैदान में उनके कौशल, आत्मविश्वास और दमदार तकनीक को देखते हुए दर्शकों और खेल प्रेमियों ने जमकर सराहना की। वंशिका की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और परिवार व प्रशिक्षकों के सहयोग का परिणाम है।

उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर दुजाना परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई हैं। गाँव में खुशी का माहौल है और लोग वंशिका की उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणा बता रहे हैं।

वंशिका नागर ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि लगन और निरंतर अभ्यास सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ