-->

सपा में रौनक लौटाई: रमेश चंद प्रजापति की मौजूदगी में दर्जनों लोग पार्टी में हुए शामिल!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है, और मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर इसका प्रभाव स्पष्ट दिखा। पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव रमेश चंद प्रजापति की अगुवाई और करिश्माई मौजूदगी में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सपा के कारवां में नई ऊर्जा भर दी।

सबसे प्रमुख रूप से गांव दुजाना निवासी भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के जिलाध्यक्ष अनिल नागर अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए। साथ ही प्रजापति समाज के दर्जनों लोगों ने भी सपा का दामन थामते हुए अखिलेश यादव की नीतियों पर भरोसा जताया। सदस्यता दिलाने का कार्य जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने किया।

कार्यक्रम के केंद्र में रहे रमेश चंद प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं से पूरी तरह कट चुकी है और समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सपा ही वह पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और वास्तविक विकास का मार्ग दिखाती है। उनकी प्रेरणादायक मौजूदगी ने समारोह में जोश भर दिया।

जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि प्रदेश में जनता अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों का प्रचार किया।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद अनिल नागर ने कहा कि वह अखिलेश यादव की कार्यशैली और रमेश प्रजापति के नेतृत्व से प्रभावित हैं और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे।

सदस्यता लेने वालों में प्रमुख नाम:
कौशल नागर, ललित प्रजापति, रजत, युवराज सिंह, बबलू प्रजापति, प्रशांत, टेकचंद प्रजापति, गजराज प्रजापति, नितिन चंदीला, अमित, मनीष, शेखर, दीपांशु, अरुण नागर, मुकुल, अंकित नागर, रिंकू, हर्ष, आदित्य, अभय, अंकित, प्रदीप एडवोकेट, हैप्पी नागर, ज्ञानचंद प्रजापति, अजीत चौधरी, आर्यन आदि।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
बीरसिंह यादव, महेंद्र नागर, फकीर चंद नागर, इंदर प्रधान, गजराज नागर चेयरमैन, सुरेंद्र नागर, सुशील नागर, उपदेश नागर, सुनीता यादव, शशि यादव, सुनील भाटी बदौली, अकबर खान, नवीन भाटी, अनिल प्रजापति, देवेन्द्र भाटी, गजेंद्र यादव, कुलदीप भाटी, रमाशंकर भास्कर, रवि बीडीसी, संजीव नागर, आजाद नागर, सुमित नागर, आसिफ अल्वी, जावेद अंसारी, संजीदा बेगम, गुलशन आदि।

यह कार्यक्रम सपा के बढ़ते जनाधार और रमेश चंद प्रजापति के प्रभावशाली नेतृत्व का दमदार प्रदर्शन साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ