दिल्ली-NCR निवासियों के लिए खुशखबरी- 11 अक्टूबर को हिंडन हवाई अड्डा से उड़ेगा पहला यात्री विमान,डीएम ने किया स्थल निरीक्षक, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश जिलाधिकारी ने कहा कि हिंडन हवाईअड्डा पर सभी मूल-भूत सुविधाएं सुनिश्चित करें, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने हिंडन हवाई अड्डा का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के आसपास सफाई व्यवस्था नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कराई जाए। इसके लिए अलग से एक सफाई दस्ते की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास यातायात व्यवस्था सुगम रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। इस संबंध में उन्होंने यातायात पुलिस से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिंडन हवाई अड्डा पर चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवास विकास गाजियाबाद द्वारा हवाई अड्डा के आसपास ग्रीन बेल्ट व सौंदर्य करण के लिए आकर्षक गमलों की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि जो भी संपर्क मार्ग एयरपोर्ट अथॉरिटी को जोड़ते हैं उनका सर्वे आंकलन कर प्रस्तुत किया जाए, जिससे नियत समय पर वह कार्य पूर्ण हो सके। एयरपोर्ट अथॉरिटी के आसपास के नालों को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए जिससे वर्षा काल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं इंडियन एयरपोर्ट टर्मिनल के आसपास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त दिनेश चंद, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, आवास विकास, जीडीए, पुलिस आदि के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ