-->

आरपीएल एनसीआर ग्रामीण क्रिकेट लीग में मुख्य अतिथि बने अशोक भाटी

मनोज तोमर ब्यूरै चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर!


इंदिरा टाइगर ने जीता पहला मुकाबला, खिलाड़ियों को दी गई ट्रॉफी व शुभकामनाएँ

नोएडा, 04 दिसंबर 2025।
नोएडा सेक्टर-140 स्थित रॉयल क्रिक क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में आयोजक धीगराम भाटी एवं कमेटी द्वारा आईपीएल की तर्ज पर आयोजित आरपीएल एनसीआर ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन 29 नवंबर से जारी है। आज के मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर अशोक भाटी ने शिरकत की। उनके आगमन पर आयोजकों ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर भव्य स्वागत किया।

पहले मुकाबले में इंदिरा टाइगर और तिलपता वॉरियर्स के बीच रोमांचक खेल हुआ, जिसमें इंदिरा टाइगर विजेता रही। टीम के कप्तान अरविंद भाटी तथा तिलपता वॉरियर्स के कप्तान श्याम आर्य को मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने ट्रॉफी देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इसी मैच में बेस्ट प्लेयर कृष्ण भड़ाना, मैन ऑफ़ द मैच रोहित भाटी और बेस्ट बॉलर श्याम आर्य को भी सम्मानित किया गया।

दूसरे मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक भाटी एवं सिंहराज गुर्जर ने राष्ट्रीय गान के साथ किया। महेश बेसोया 555 के कप्तान राहुल कसाना और एमपीएस क्रिकेट क्लब के कप्तान सचिन भाटी के बीच हुए मुकाबले में टॉस जीतकर एमपीएस टीम ने बल्लेबाज़ी चुनी। अंपायर की भूमिका लेखराज गुर्जर, वेद प्रकाश गुर्जर और जीतू गुर्जर ने निभाई, जबकि लाइव ब्रॉडकास्ट आलोक भाटी और कुशल यादव द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के लिए ऐसे आयोजन बेहद प्रेरणादायक हैं। इससे गांव की छिपी प्रतिभाएँ सामने आएँगी और भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम में प्रमोद भाटी, पवन बेसोया, कपिल भाटी, सतीश भाटी, राज सिंह भाटी, ईश्वर भाटी, महेश बेसोया सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ