-->

मेपेल्स अकैडमी बुढाना में बाल दिवस पर रंगारंग खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

धर्मपाल सिंह बेसौया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स मुजफ्फरनगर,

बुढाना, 14 नवंबर 2025। मेपेल्स अकैडमी बुढाना में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए विविध खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक श्री राजीव गर्ग, प्राचार्य गरिमा वर्मा, उप-प्राचार्य श्री श्रीवास्तव तथा शिक्षकगण द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

विशेष असेंबली के बाद खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिसमें छोटे बच्चों ने अत्यंत उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया। आकर्षक रेस में पासिंग थ्रो, बॉल प्रोग्रेस, लेमन एंड स्पून रेस, कैटरपिलर रेस, कॉल जंप जेन रेस, शूज रेस, बुक बैलेंस, वन लेग हॉप रेस तथा थ्री लैंड रेस ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

बच्चों के लिए लगाए गए फूड पॉइंट पर कॉटन कैंडी, पॉपकॉर्न, मैगी सहित कई स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए बच्चों के चेहरों पर उत्साह झलकता रहा। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास तथा टीमवर्क को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व चॉकलेट वितरित कर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ