अजय आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नौएडा।
तीव्र दर्द से जूझ रहे 15 वर्षीय जर्मन छात्र की समय पर सर्जरी से बचाई गई जान
नोएडा, 13 नवंबर 2025 (गुरुवार)।
कैलाश अस्पताल, नोएडा के डॉक्टरों ने त्वरित चिकित्सा और विशेषज्ञता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए जर्मनी से आए 15 वर्षीय छात्र का जीवन बचाया। छात्र स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नोएडा आया था। देर रात अचानक उसे बाएं अंडकोष में तीव्र असहनीय दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद अभिभावकों ने तुरंत उसे कैलाश अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा तत्काल अल्ट्रासाउंड (कलर डॉपलर) जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि अंडकोष में रक्त का संचार पूरी तरह रुक गया था। स्थिति को गंभीर देखते हुए यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रतीक माहेश्वरी ने तत्काल सर्जरी की सलाह दी और अपनी टीम के साथ आपरेशन थिएटर में छात्र को ले जाया गया। कठिन परिश्रम और तत्परता से डॉक्टरों ने रक्त प्रवाह को पुनः चालू किया और अंडकोष को सही स्थिति में फिक्स कर दिया।
सफल सर्जरी के बाद छात्र की स्थिति स्थिर है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डॉ. प्रतीक माहेश्वरी ने बताया कि, “यदि ऐसे मरीज तीन से छह घंटे के भीतर अस्पताल पहुंच जाएं तो सर्जरी द्वारा अंडकोष को पूरी तरह बचाया जा सकता है।”
विदेशी छात्र के अभिभावक ने कैलाश अस्पताल की चिकित्सा टीम और स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “अस्पताल ने हमारे बच्चे को नई ज़िंदगी दी है। हम भारत और कैलाश अस्पताल के आभारी हैं।”
— वी.बी. जोशी, वरिष्ठ प्रबंधक, कैलाश अस्पताल, नोएडा
0 टिप्पणियाँ