भसाना चीनी मिल में आज हवन-पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान, गणमान्य व्यक्ति एवं राजनैतिक-अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैलगाड़ी से विधिवत पूजन कर गन्ने की तौल का शुभारंभ किया गया।
मिल के उपाध्यक्ष वी. पी. चंद्रवीर सिंह ने कहा कि “किसानों को पूर्ण सुविधा देना और उनकी समस्या का समाधान करना ही हमारा कर्तव्य है। हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।” उन्होंने किसानों से साफ-सुथरा गन्ना लाने की अपील की। पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुधीर सैनी भसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ₹30 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाया जाना किसानों के हित में बड़ा कदम है। गन्ना महाप्रबंधक ललित तोमर ने बताया कि मिल में तौल कांटों को पारदर्शी बनाया गया है और तकनीकी जांच समय-समय पर होती रहेगी ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
सहकारी गन्ना समिति के सचिव बृजेश राय ने कहा कि समिति का प्रत्येक कर्मचारी किसानों के साथ है और किसी भी प्रकार की घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में चौ. नरेश टिकैत, गजेन्द्रपाल सिंह, रणधीर सैनी, फेरी सिंह, संजय जी, अनिल कुमार, नरेंद्र राजपूत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और शुभकामनाओं से परिपूर्ण रहा।
0 टिप्पणियाँ