-->

यूपीकेएल 2025 : दुजाना के उज्ज्वल नागर का चयन यमुना योद्धा टीम में|

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) 2025 सीज़न-2 में 26वीं राजपूत बटालियन के कबड्डी खिलाड़ी उज्ज्वल नागर (दुजाना) का चयन यमुना योद्धा टीम में हुआ है। उनके चयन से पूरी बटालियन और पैतृक गाँव दुजाना में खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, यमुना योद्धा टीम ने कल हुई टीम नीलामी के दौरान उज्ज्वल नागर को खरीदा। चयन के बाद बातचीत में उज्ज्वल नागर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजी और कोच सूबेदार मुंशी, 26वीं राजपूत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ए.ए. तापड़िया साहब, अन्य अधिकारियों तथा एस.एम. साहब को दिया।
नागर ने कहा कि उनके गुरुजी(पार्षद साहब सूबेदार मुंशी राम रावत) स्वयं एक उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं। यह उपलब्धि उनके मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि कोच साहब ने हमेशा उन्हें मेहनत करने और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उज्ज्वल नागर ने वादा किया कि वे बटालियन और गुरुजी का नाम सदैव ऊँचा रखेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ