मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, 23 सितम्बर।
डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) की NSS Cell ने सराहनीय पहल की है। NSS स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में “साइबर हाइजीन पत्रिका” का विमोचन किया गया। यह पत्रिका साइबर सुरक्षा जागरूकता महाअभियान की औपचारिक शुरुआत है।
पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं कंप्यूटर विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौरव कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध जैसे बैंकिंग धोखाधड़ी, फ़िशिंग, ओटीपी चोरी और सोशल मीडिया हैकिंग आम होते जा रहे हैं। एक छोटी सी लापरवाही किसी की मेहनत की कमाई, पहचान और सम्मान पर भारी पड़ सकती है। ऐसे समय में साइबर जागरूकता ही वास्तविक सुरक्षा है।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज के हर वर्ग को साइबर हाइजीन की जानकारी देना है, ताकि वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकें। पत्रिका में सुरक्षित पासवर्ड, संदिग्ध लिंक से बचाव, बैंकिंग और सोशल मीडिया सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है।
डॉ. कुमार ने सभी विद्यार्थियों से इस पत्रिका को परिवार और रिश्तेदारों तक साझा करने की अपील की और कहा कि इसे और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित हैं। उन्होंने संकल्प दिलाया कि — “साइबर सुरक्षा से विकसित भारत की ओर” बढ़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।
यह पहल न केवल विश्वविद्यालय समुदाय बल्कि पूरे समाज के लिए डिजिटल सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
0 टिप्पणियाँ