मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को ग्राम कठेहरा में किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेलवे के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मदन लाल गौतम और एसडीएम अनूप नेहरा मैडम उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखते हुए एक माँग पत्र अधिकारियों को सौंपा।
किसानों का कहना है कि कठेहरा गांव और दादरी नगर पालिका क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि रेलवे परियोजना में प्रभावित हुई है, उनके छोटे-छोटे प्लॉट होने के बावजूद रेट का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है। इसी कारण किसानों को मिले अवार्ड का मूल्य वास्तविक भूमि मूल्य से काफी कम है। इस अन्यायपूर्ण मूल्यांकन के विरोध में सभी किसानों ने अवार्ड को रद्द करने और पुनः पारदर्शी तरीके से नया अवार्ड तैयार करने की मांग की।
किसानों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे जमीन पर कब्जा नहीं देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यह धरती माँ क्रांतिकारी स्वर्गीय राजा राव उमराव भाटी की कर्मभूमि है और यहां के किसान अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष करेंगे।
इस मौके पर जीतराम ठेकेदार, सतेंद्र (सत्ते प्रधान), रूप भाटी, मनीष भाटी (BDC), प्रदीप भाटी (BDC), धीर सिंह भाटी, विश्वजीत भाटी, महिपाल सिंह, राजकुमार सिंह, संतपाल सिंह, शिवकुमार सिंह, राजू भाटी, संदीप भाटी, करमवीर सिंह, दीपक भाटी और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ