-->

नोएडा स्टेडियम में रामलीला का भव्य मंचन, दर्शक हुए भावविभोर

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा, 3 अक्टूबर। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में ‘‘हरि भक्ति कला ट्रस्ट’’ द्वारा आयोजित रामलीला का भव्य मंचन शुक्रवार रात नोएडा स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रसिद्ध निर्देशक पंकज शर्मा के निर्देशन में मंचित इस धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को भक्ति और भावनाओं से सराबोर कर दिया।

रामलीला की प्रस्तुति प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन से लेकर भरत मिलाप और श्रीराम के राजतिलक तक के प्रसंगों पर आधारित रही। व्याकुल भरत जी का प्रभु श्रीराम से मिलन का दृश्य मंच पर इतना सजीव हुआ कि दर्शक भावविभोर होकर तालियों से गूंज उठे। उसके बाद रामदरबार का मनोहारी दृश्य उपस्थित किया गया, जिसमें श्रीराम, माता सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमानजी के दर्शन कर श्रद्धालु आनंदित हुए।

मंचन में अभिमन्यु चौधरी ने श्रीराम, गर्व गुप्ता ने लक्ष्मण, मोहित शर्मा ने हनुमान, हिमांशु शर्मा ने भरत, वैभव ने शत्रुघ्न, महेश ने विभीषण और तान्या ने माता सीता की भूमिका निभाई। सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में गहन निष्ठा और भाव-भंगिमा से जान डाल दी।

आयोजन में डॉ. टी.एन. गोविल, अनुज गुप्ता, संजय गोयल, प्रदीप अग्रवाल, राजीव अजमानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांसद प्रतिनिधि संजय बाली और गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भी आयोजन की सराहना की। समिति ने दर्शकों से आगामी लीलाओं में भी सपरिवार उपस्थित होकर धर्म और संस्कृति से जुड़े इस पावन आयोजन का आनंद लेने का आग्रह किया।

यह मंचन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति और जीवन मूल्यों की अमर छवि को भी साकार कर गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ