मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी (गौतमबुद्ध नगर)। भारत बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीडीएमएम गठबंधन के प्रमुख संजय गुर्जर ने कहा है कि आज की राजनीति में केवल दो ही लोग सफल होंगे — एक जो पैसा बहाएगा और दूसरा जो पसीना बहाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में टीवी चैनलों पर बैठकर बकवास करने वाले लोग जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। चर्चा का विषय किसानों, मजदूरों, गरीबों, शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी होना चाहिए, न कि धर्म और जाति आधारित राजनीति। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने अपने प्रवक्ताओं को झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने का ठेका दे रखा है। आज बहस हिंदू-मुसलमान, अगड़ा-पिछड़ा और ब्राह्मणों पर केंद्रित है, जबकि यह समाज को बांटने का काम कर रही है।
संजय गुर्जर ने कहा, “अगर किसी को ब्राह्मणों का मुकाबला करना है तो उनकी तरह बुद्धिमान बनो, गाली देने से कुछ नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि फालतू चर्चाओं और टीआरपी की राजनीति से देश का कोई भला नहीं होने वाला।
बिहार चुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वोटों का ध्रुवीकरण विपक्ष के पक्ष में हो रहा है, जिसका नुकसान इंडिया गठबंधन को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जयप्रकाश नारायण और लोहिया जी का नाम तो लिया लेकिन उनकी नीतियों को अपनाया नहीं, जिससे पार्टी को नुकसान होगा।
गुर्जर ने आगे कहा कि 9 अक्टूबर के बाद प्रदेश में एक तीसरा राजनीतिक विकल्प खड़ा हो गया है और मायावती को नजरअंदाज करना बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में छोटे दल तभी सफल होंगे जब वे जनता के बीच उतरकर मेहनत करेंगे।
“राजनीति में वही सफल होगा जो जनता के बीच पसीना बहाएगा, सिर्फ बयानबाजी करने वाले नहीं।” — संजय गुर्जर
0 टिप्पणियाँ