-->

नोएडा से आगरा तक किसानों की लड़ाई का बिगुल — राकेश टिकैत ने बुलाई संयुक्त बैठक, बोले अब आर-पार का संघर्ष तय

कुलदीप चौहान संवाददाता अंतरराष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।

 

नोएडा, 30 अक्टूबर 2025 | संवाददाता रिपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का आज नोएडा आगमन हुआ, जहाँ उनका स्वागत भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों के किसानों के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने तीनों प्राधिकरणों के रवैये पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि किसान वर्षों से मुआवजा, पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन और प्राधिकरण केवल आश्वासन तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि “जब-जब आंदोलन हुआ, वादे किए गए, पर अमल कभी नहीं हुआ। अब किसान फिर से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।”

राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जल्द ही नोएडा से आगरा तक सभी जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के साथ आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा — “किसानों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस बार संघर्ष निर्णायक होगा।”

भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन पर पिछली बार आंदोलन स्थगित किया गया था, लेकिन अब तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ। इसलिए, इस बार किसान संगठनात्मक रूप से सड़क से संसद तक आवाज उठाएंगे।

बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, दादरी जिलाध्यक्ष मनोज मावी, सुंदर बाबा, कर्मवीर मावी, रोहतास चौधरी, और शैलेश बेसोया समेत कई किसान नेता उपस्थित रहे।भाकियू ने साफ संदेश दिया — जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ