-->

स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के जन्मदिवस पर “सहभोज” कार्यक्रम की घोषणा — एकता, प्रेम और समरसता का संदेश

रामनन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

नई दिल्ली। 21 अक्टूबर 2025 को परम पूज्य सनातन सम्राट स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का जन्मदिवस राजधानी दिल्ली में बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा, संत महासभा और श्री चित्रगुप्त अखाड़ा न्यास की ओर से आयोजित समारोह में स्वामी जी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की —

“देशभर में ‘सहभोज’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य समाज में प्रेम, सद्भाव, एकता और बंधुत्व को स्थापित करना है।”

स्वामी जी ने कहा कि सहभोज के माध्यम से समाज में जाति-पंथ का भेद मिटेगा और लोग एक साथ बैठकर भोजन कर आपसी आत्मीयता और सहयोग की भावना को सशक्त करेंगे। यह केवल भोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का उत्सव है।

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में राष्ट्र-रक्षा, धर्म-रक्षा, शिक्षा, संस्कार, परिवार-संरचना और मानवता के कल्याण जैसे विषयों पर चिंतन-मनन होगा। स्वामी जी ने कहा —

“हर व्यक्ति में यह भावना जगानी है कि हम सब एक ही समाज, एक ही राष्ट्र और एक ही संस्कृति के अंग हैं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि सहभोज में केवल शुद्ध शाकाहारी और स्थानीय व्यंजनों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि स्वदेशी भावना और सात्त्विक जीवनशैली को बल मिले।

स्वामी जी ने बताया कि यह आंदोलन भारत से शुरू होकर विश्वभर में मानवता और एकता के संदेश के रूप में फैलाया जाएगा।

“जब लोग साथ बैठकर भोजन करेंगे और सुख-दुःख साझा करेंगे, तभी सच्ची सामाजिक शक्ति और समरसता स्थापित होगी।”

जारीकर्ता: अखिल भारत हिंदू महासभा, संत महासभा, श्री चित्रगुप्त अखाड़ा न्यास, नई दिल्ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ