-->

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में ‘गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम सम्पन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।

ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा सेक्टर सिग्मा-1 स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में ‘गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम एवं भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि “शिक्षक विद्यार्थियों के चरित्र निर्माता होते हैं, जो उन्हें देश का आदर्श नागरिक बनाते हैं। शिक्षक, माता-पिता की तरह सम्माननीय हैं, क्योंकि वे व्यक्तित्व और कौशल विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।”

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू कौल रैना ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि बच्चे योग्य और जिम्मेदार नागरिक बनें।” इस दौरान प्रो. विवेक कुमार ने विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों और माता-पिता का आदर करने व श्रेष्ठ प्रदर्शन की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों — रिधान यादव, पीहू पांडे, आध्या किरन, देवांशी चौहान, प्रज्ञान प्रताप, अक्षज चौहान, पलक सिंह और अंशिका वर्धन को शील्ड, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान वितरण में प्रेरणा (महिला सहभागिता प्रमुख), वाईस प्रिंसिपल श्रीमती मेहर अफसान और कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरभि तनेजा की प्रमुख भूमिका रही।

‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 80 तथा सीनियर वर्ग के 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का अगला चरण 1 नवंबर को ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगा। वहीं, 8 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न विद्यालयों के श्रेष्ठ शिक्षक और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ