-->

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भव्य युवा सम्मेलन — युवाओं ने लिया स्वावलंबन का संकल्प

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दिनांक – 30 अक्टूबर 2025 को
स्थान – आई.आई.एम.टी. कॉलेज, ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा स्थित आई.आई.एम.टी. कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के निमित्त युवा सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास श्रीवास्तव (बाबा), दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर उपस्थित रहे।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा — “आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश के पुनर्निर्माण का मार्ग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाकर युवाओं को रोजगार देने वाले बनना चाहिए।”

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा अपने कौशल को राष्ट्र निर्माण में लगाएँगे।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों ने युवाओं को नई दिशा दी है।

आई.आई.एम.टी. कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत हर नागरिक का व्यक्तिगत संकल्प होना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के गान और युवाओं के आत्मनिर्भर भारत के प्रति संकल्प के साथ हुआ।

इस अवसर पर सत्येंद्र नागर, वीरेन्द्र भाटी, कर्मवीर आर्य, अर्पित तिवारी, शक्ति रावल, ऋषभ राज शर्मा सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ