कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नौएडा।
ट्रैक्टरों के काफिले संग पहुंचे जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, किसानों की 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
नोएडा। शुक्रवार को सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों और वाहनों के काफिले के साथ कार्यालय पहुंचे और वहां पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह भाटी ने की, जबकि संचालन स्वयं अशोक भाटी ने किया।
किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने तक प्रदर्शन जारी रखा। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर किसानों की 17 सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन स्वीकार किया और कहा कि इसे मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा।
पंचायत में वक्ताओं ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांवों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। अशोक भाटी ने कहा कि “प्राधिकरण के अधिकारी किसानों को हीन भावना से देखते हैं, गांवों में बिजली, पानी, सीवर, सड़क और नाली जैसी समस्याओं का अंबार लगा है। अब किसान अपनी समस्याओं को लेकर पीछे नहीं हटेंगे।”
मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा कि “जो किसान अन्नदाता है, वही आज सबसे ज्यादा परेशान है।” वहीं नीतिराज बेसोया ने बताया कि अधिकारियों ने गांव की समस्याएं सुनकर भी समाधान नहीं कराया।
एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने कहा कि “जब तक गांवों की समस्याओं का हल नहीं होता, किसान यूनियन टिकैत आंदोलन जारी रखेगा।” पंचायत में मनोज मावी, गजेन्द्र रेक्सवाल, अजय गुर्जर, रामवीर हवलदार, कृष्ण भाटी, विपिन प्रधान, रविन्द्र भगतजी, सिंहराज गुर्जर, संजय फौजी, राकेश अवाना, सचिन अवाना समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र होगा।
0 टिप्पणियाँ