मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम गौतम बुद्ध नगर।
दादरी, 13 अक्टूबर 2025 — विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, बील अकबरपुर में बी.फार्मा सत्र 2024–25 में दाखिला लेने वाले छात्र इन दिनों न्याय की गुहार लगा रहे हैं! कॉलेज द्वारा बिना Pharmacy Council of India (PCI) अनुमोदन के छात्रों से प्रवेश लेकर लगभग दो वर्ष बर्बाद कर दिए गए हैं।
छात्रों ने कॉलेज पर आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें बार-बार आश्वासन दिया कि 31 अगस्त 2025 तक संस्थान का नाम PCI पोर्टल पर आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। छात्रों ने 4 अगस्त को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, जिसके बाद छात्र अधिकार संघ के अध्यक्ष अरुण नागर ने कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा।
20 अगस्त को सभी AKTU मान्यता प्राप्त कॉलेजों के परिणाम घोषित हुए, मगर VGI और VCP के परिणाम नहीं आए। छात्रों ने 22 अगस्त को निर्जल प्रदर्शन कर विरोध जताया, तब कॉलेज ने लिखित रूप से 26 अगस्त तक रिज़ल्ट जारी करने का वादा किया, जो अब तक अधूरा है।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने फर्जी PCI अनुमोदन पत्र दिखाकर दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएँ जबरन कराईं, जबकि पहले सेमेस्टर का रिज़ल्ट तक जारी नहीं हुआ था। नियमों के अनुसार ऐसा पूरी तरह अवैध है।
हर छात्र ने लगभग ₹1,00,000 से अधिक फीस जमा की, पर कॉलेज ने अब तक केवल दस्तावेज लौटाए, फीस नहीं। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।
(शब्द संख्या: लगभग 250)
0 टिप्पणियाँ