मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नौएडा/लखनऊ। समाजवादी विचारधारा के प्रणेता और भारत में समाजवाद के जनक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. लोहिया पार्क में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद माननीय अखिलेश यादव ने डॉ. लोहिया जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट राम शरण नागर ने भी समारोह में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया के विचार आज भी समाज और राजनीति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका समाजवाद समानता, न्याय और सर्वहित के सिद्धांतों पर आधारित था। नागर ने कहा कि अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया के आदर्शों पर चलकर गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है।
कार्यक्रम में अनेक समाजवादी कार्यकर्ता, अधिवक्ता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर समाजवादी आंदोलन के अग्रदूत डॉ. लोहिया के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ