ग्रेटर नोएडा: गांधी-शास्त्री जयंती और अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रामलाल वृद्धाश्रम (नॉलेज पार्क-2) में गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी फाउंडेशन द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग (हॉर्टिकल्चर) के अपर निदेशक बुद्ध विलास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की और फाउंडेशन के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा ने कहा, “जहां बुजुर्गों का सानिध्य होता है, वहां हमेशा समृद्धि और शांति रहती है। हमें उनके प्रति सम्मान और देखभाल की भावना को बनाए रखना चाहिए।”
इसके बाद बच्चों और कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जूनियर तबला वादन – शिवाय, विवान, सीनियर तबला वादन – मानित, अनुरज, वियान, “अच्युतम केशवम्” – पल्लवित, शिवाय, साक्षी, भजन प्रस्तुतियाँ – पलक सिंह (रामा रामा रटते रटते), सोनम मिश्रा (वैष्णव जन तो तेने कहिये…, रघुपति राघव राजा राम), श्वेता श्रीवास्तव (इतनी शक्ति हमें देना दाता), अमित त्रिपाठी (हरे राम हरे कृष्णा), आनंद मिश्रा (राधे-राधे) इस आयोजन में प्रमुख कलाकारों, शिक्षकों और अभिभावकों की भी विशेष उपस्थिति और योगदान रहा। इनमें –
संगीत जोशी, उपेंद्र कुमार, आनंद मिश्रा, अमित पॉल, आनंद वैभव, शिवम, पंडित मिथिलेश झा, डॉ. अनुज श्रीवास्तव, डॉ. अजय, हिमांशु मिश्रा, सोनम मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव सम्मिलित रहे। इसके अलावा डॉक्टर अनुज श्रीवास्तव डॉ अजय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने अपने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
वृद्धाश्रम के बड़े बुजुर्गों ने भी इस मौके पर भजनों और प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। भक्ति में डूबे माहौल में वे झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। पूरे आश्रम में भक्ति और आनंद का ऐसा वातावरण बना, मानो पीढ़ियों के बीच प्रेम और संस्कारों का संगम हो गया हो।
0 टिप्पणियाँ