मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नौएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क के शारदा विश्वविद्यालय में शनिवार को भव्य रूप से 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 4108 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें 2703 अंडरग्रेजुएट, 1261 पोस्टग्रेजुएट और 144 पीएचडी डिग्रियां शामिल रहीं। इसके साथ ही 6 छात्रों को चांसलर स्वर्ण पदक, 40 छात्रों को वाइस चांसलर स्वर्ण पदक (पीजी), 52 छात्रों को वाइस चांसलर स्वर्ण पदक (यूजी), 42 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट (पीजी) और 92 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट (यूजी) से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार सूद, प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर भारत सरकार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिव के सरीन (डायरेक्टर, ILBS) और प्रो. आशुतोष शर्मा (अध्यक्ष, INSA) उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के चांसलर पी.के. गुप्ता और प्रो. चांसलर वाई.के. गुप्ता ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। साथ ही तीनों अतिथियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
प्रो. अजय कुमार सूद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विज्ञान, शिक्षा और नवाचार का संगम ही देश की प्रगति का आधार है। डॉ. शिव के सरीन ने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात करते हुए फैटी लिवर और अन्य रोगों से बचाव के उपाय बताए।
चांसलर पी.के. गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का समग्र विकास होना चाहिए। विद्यार्थियों को नई तकनीक और ज्ञान के प्रति सदैव उत्सुक रहना चाहिए। समारोह में देश-विदेश के छात्र पारंपरिक परिधानों में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ