मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नौएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास को गति देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बन रही 60 मीटर मेजर रोड का परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानों पर रोड निर्माण कार्य शेष है। इस पर सीईओ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधूरे हिस्सों को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए ताकि क्षेत्रीय आवागमन में सुगमता लाई जा सके।
महा प्रबंधक (परियोजना) राजेन्द्र भाटी ने अवगत कराया कि सलारपुर अंडरपास से पहले ग्राम दनकौर क्षेत्र में भूमि सहमति की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सेक्टर 20 एवं 21 के निकट रुके हुए हिस्से का कार्य आरंभ हो चुका है, जो एक माह में ब्लैकटॉप होकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यह 60 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा सीमा से लेकर सेक्टर 29 तक पूरी तरह जुड़ जाएगी।
सीईओ ने आगे बताया कि एयरपोर्ट लिंक रोड तक के लगभग 3 किलोमीटर शेष भाग के लिए किसानों से सहमति मिल गई है और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जेवर में सबोटा तक इस रोड के अवशेष हिस्से को मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाए तथा दयानतपुर के पास इस रोड को एयरपोर्ट इंटरचेंज से लूप बनाकर जोड़ा जाए।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने एयरपोर्ट कार्गो तक बन रही 30 मीटर रोड का भी जायजा लिया और भूलेख विभाग को 130 मीटर मास्टर प्लान रोड को सेक्टर 8D से जोड़ने हेतु सर्वे कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
वापसी में उन्होंने सेक्टर 22D, चपारगढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाकर 30 मीटर रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि ये दोनों रोडें प्राधिकरण के सेक्टरों के विकास की जीवनरेखा साबित होंगी।
0 टिप्पणियाँ