-->

मिशन शक्ति 5.0 के तहत ब्लॉक बिसरख में महिला जनसुनवाई एवं पोषण पंचायत का आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीब राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर। 

गौतमबुद्ध नगर। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज ब्लॉक बिसरख में महिला जनसुनवाई एवं पोषण पंचायत का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय डॉ. मीनाक्षी भराला ने की, जबकि संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आई 09 महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं, जिनमें घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, रोजगार, स्वास्थ्य व पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। डॉ. भराला ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

साथ ही पोषण पंचायत के दौरान “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार, विकसित भारत का आधार” विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। महिलाओं को संतुलित आहार, कुपोषण उन्मूलन, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल के विषय में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर डीपीओ मनोज पुष्कर, परियोजना अधिकारी इफ्तिखार अहमद, संरक्षण अधिकारी विभा त्रिपाठी, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रिंकी रानी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं को 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और 112 पुलिस सेवा जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी दी गई।

डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा — “राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सौजन्य: सूचना विभाग, गौतम बुद्ध नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ