-->

अवैध कॉलोनियों पर चला यीडा का बुलडोज़र, 300 एकड़ भूमि कब्ज़ामुक्त — 1200 करोड़ की संपत्ति आज़ाद

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स विशेष संवाददाता अलीगढ़।

अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिसूचित क्षेत्र में फैले अवैध अतिक्रमण पर आज प्रशासन की सख्ती देखने को मिली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशों तथा ज़िलाधिकारी अलीगढ़ और एसएसपी अलीगढ़ के निर्देशन में, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टप्पल, हामिदपुर और स्यारोल क्षेत्रों में दिनांक 14 अक्तूबर 2025 को व्यापक स्तर पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत लगभग 300 एकड़ अधिसूचित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी बाज़ारू क़ीमत करीब 1200 करोड़ रुपये आँकी गई है। कार्यवाही के दौरान “द ग्रैंड कॉलोनाइज़र” और “वृंदावन कॉलोनी” जैसी अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध कॉलोनाइज़रों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण का प्रयास न करे।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे भ्रामक प्रॉपर्टी डीलरों से सतर्क रहें जो अधिसूचित भूमि को बेचने या उस पर निर्माण कराने का झूठा प्रलोभन देते हैं।

अभियान के दौरान विशेष कार्याधिकारी शिवअवतार सिंह, अभिषेक शाही, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार, यीड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौहान सहित अलीगढ़ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, प्राधिकरण के परियोजना एवं भूलेख अधिकारी और अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

यह कार्रवाई प्राधिकरण के उस संदेश को दोहराती है कि यीडा क्षेत्र में कोई भी अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ