-->

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का भव्य आयोजन

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का भव्य आयोजन
मावलंकर हॉल, दिल्ली में समाजसेवियों और प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नई दिल्ली। 26 अक्टूबर 2025 — मावलंकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया, रफी मार्ग दिल्ली में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित अतिथियों का तिलक, पटका पहनाकर एवं स्मृति फोल्डर भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर देशभर से आए जिला जजों, न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को महासभा द्वारा पुष्पमाला, शॉल, मोमेंटो और पथिक लॉयर्स फर्म की ओर से ‘भारत के कानून स्मृतियां’ भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने की जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव राजपाल कसाना ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से शाह मोहम्मद चौधरी, जतन सिंह, कर्मजीत चौधरी, करनैल सिंह, मुकेश बंसल, प्रमोद नागर, संदीप चौधरी, बलबीर सिंह पोसवाल, अभय सिंह दायमा, सतवीर तंवर, विजय सिंह तोमर, रमेश अंबावता, पवन झंडा, सिद्धार्थ खटाना, कशिश कसाना, लालबहार, रोहतास खटाना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गौतम बुद्ध नगर से जिला अध्यक्ष अशोक भाटी को समाज उत्थान, निस्वार्थ सेवा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवियों ने युवाओं को दान-दहेज, नशा, पत्ती, फिजूलखर्ची और दिखावे से दूर रहकर शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि महासभा समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट करती है और युवाओं को प्रेरणा देती है। आयोजन में हजारों की संख्या में समाज के सरदार, युवा और मातृशक्ति उपस्थित रहे और सभी ने समाज सुधार तथा एकता का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एडवोकेट अनिल चौहान, इंद्राज बिधूड़ी, हिमांशु हरि, प्रदीप नगर, अनुराग कसाना, प्रमोद चौधरी, अमोद बिधूड़ी, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, डॉ. जिलेराम, रामशरण नागर, दिनेश गुर्जर, डिबलू मुंडन, मनोज चपराना, रूपचंद मुनीम जी, सिंहराज गुर्जर, विपिन प्रधान, संजय फौजी, दीपक भाटी, ओम सिंह अवाना, आनंद भाटी सहित बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

— फ्यूचर लाइन टाइम्स, नई दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ