मनोज तोमर ब्यूरो के राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा, 22 सितम्बर 2025।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) पर आज से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने आधिकारिक रूप से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। यह कदम एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन से पहले उसकी तैयारियों में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।
70वां एयरपोर्ट CISF के दायरे में
NIA देश का 70वां एयरपोर्ट बन गया है, जहां CISF तैनात की गई है। पहले चरण में 1,047 जवानों को नियुक्त किया गया है, जिनका नेतृत्व चीफ एयरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) करेंगे। समय के साथ यात्री संख्या और उड़ानों की बढ़ोतरी के अनुसार बल की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी।
CISF की जिम्मेदारियों में परिधि और एक्सेस कंट्रोल, यात्रियों व बैगेज की स्क्रीनिंग, टर्मिनल और लैंडसाइड सुरक्षा, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती और स्थानीय प्रशासन से समन्वय शामिल होगा।
अधिकारियों के विचार
CISF स्पेशल डीजी (एयरपोर्ट्स) प्रवीर रंजन ने कहा कि बल वैश्विक मानकों पर आधारित सुरक्षा उपाय लागू करेगा ताकि यात्रियों, क्रू और एयरपोर्ट परिसंपत्तियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित हो। वहीं, NIA की सीओओ किरण जैन ने इसे “एयरपोर्ट की तैयारी यात्रा में अहम उपलब्धि” बताया और कहा कि CISF की साझेदारी यात्रियों को सुरक्षित और विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगी।
विश्वस्तरीय हब की ओर कदम
CISF की तैनाती और प्रमुख एयरलाइन कंपनियों की तैयारी के साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए विश्वस्तरीय एविएशन हब के रूप में उभरने को तैयार है। एयरपोर्ट का लक्ष्य नेट-ज़ीरो उत्सर्जन के साथ टिकाऊ डिज़ाइन और संचालन को बढ़ावा देना है।इस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार, सीआईएसएफ और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार, सीआईएसएफ और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीर रंजन, आईपीएस, विशेष महानिदेशक हवाई अड्डे, सीआईएसएफ। सेंथिल अवूदई कृष्णा आर, आईपीएस, आईजी/हवाई अड्डा क्षेत्र; राकेश कुमार सिंह, सीईओ एनआईएएल; किरण जैन, सीओओ एनआईए; शैलेंद्र भाटिया, नोडल अधिकारी एनआईएएल; संजय कटारिया, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली; उपस्थित रहै।
0 टिप्पणियाँ