-->

ग्रेटर नोएडा के ईशान मिश्रा ने तबला वादन में मचाई धूम, संभागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में रहे प्रथम

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नौएडा। ग्रेटर नोएडा के ईशान मिश्रा ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा 6 और 7 सितम्बर, 2025 को आयोजित संभागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल कत्थक केंद्र, गाज़ियाबाद में किया गया था।

शास्त्रीय संगीत की सभी विधाओं (गायन, वादन और नृत्य) में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ईशान ने अवनद्य वाद्य वर्ग के अंतर्गत तबला वादन प्रस्तुत कर निर्णायकों को प्रभावित किया।

ईशान मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र हैं और तबला वादन की शिक्षा पंडित मिथिलेश कुमार झा से प्राप्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उन्हें इस वर्ष Centre for Cultural Resources and Training (CCRT) द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई है।

ईशान की इस उपलब्धि से गुरुजन, परिवार और विद्यालय प्रबंधन ने गर्व व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ